राहत इंदौरी जी उर्दू जगत के महान शायरों में से एक शायर है इसके अलावा यह हिंदी जगत के प्रमुख गीतकारो में से एक है इनका जन्म 1 जनवरी 1950 में इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था | इनके पिता का नाम रफ्तुल्लाह कुरैशी तथा माता का नाम मकबूल उन निशा बेगम था इन्होने अपनी शिक्षा में मध्य प्रदेश के भोज मुक्त विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री उर्दू साहित्य में प्राप्त की | इसीलिए हम आपको राहत इंदौरी जी द्वारा लिखी गयी कुछ बेहतरीन शेरो, शायरियो व ग़ज़लों के बारे में बताते है जिन्हे आप जान सकते है |
No comments:
Post a Comment