Rahat_indori_shayari - shayari/Quotes

Latest

shayari/Quotes

shayari/Quotes:- Best Hindi Shayari, Quotes on Love, Quotes about hope, Gulzar shayari, Rahat indori shayari, Shayari Images, quotes Images, Sad Shayari etc....

Rahat_indori_shayari

राहत इंदौरी जी उर्दू जगत के महान शायरों में से एक शायर है इसके अलावा यह हिंदी जगत के प्रमुख गीतकारो में से एक है इनका जन्म 1 जनवरी 1950 में इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था | इनके पिता का नाम रफ्तुल्लाह कुरैशी तथा माता का नाम मकबूल उन निशा बेगम था इन्होने अपनी शिक्षा में मध्य प्रदेश के भोज मुक्त विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री उर्दू साहित्य में प्राप्त की | इसीलिए हम आपको राहत इंदौरी जी द्वारा लिखी गयी कुछ बेहतरीन शेरो, शायरियो व ग़ज़लों के बारे में बताते है जिन्हे आप जान सकते है |



राहत इंदौरी शायरी





नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है



बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ



रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है





मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी


बोतलें खोल कर तो पी बरसों

आज दिल खोल कर भी पी जाए



No comments:

Post a Comment